Question :

गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार के गंगा का दक्षिणी मैदान दक्षिण में स्थित पहाड़ियों और पठारी भाग से निकलने वाली नदियों द्वारा लायी गयी जलोढ़ मिट्टी से बना है। इसे गंगा-सोन दोआब, मगध का मैदान एवं अंग का मैदान कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-


A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?


A) अश्विन के कृष्ण पक्ष
B) अश्विन के शुक्ल पक्ष
C) चैत्र के कृष्ण पक्ष
D) वैशाख के शुक्ल पक्ष

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग कौन-सा है?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) पाल

View Answer

Related Questions - 5


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer