किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?
A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन
Answer : A
Description :
261 ई. पू. में कलिंग युद्ध के भीषण नर-संहार और रक्तपात ने अशोक को युद्ध के स्थान पर धम्म-विजय की नीति अपनाने को प्रेरित किया। कलिंग युद्ध में हुए व्यापक नरसंहार ने अशोक को विचलित कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उसने शस्त्र त्याग की घोषणा कर दी। तत्पश्चात् उसने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया, जबकि इससे पूर्व वह ब्राह्मण मतानुयायी था। अशोक की धम्म नीति इतिहासकारों में खासी विवादास्पद रही है, परन्तु अब माना जाता है कि अशोक का धम्म विशेष धर्म से जुड़ा नहीं था, वरन् यह नैतिक नियमों का संग्रह था, जिसके माध्यम से वह अपनी जनता में शान्ति, सह-अस्तित्व, भाई-चारे एवं नैतिकता का सन्देश देना चाहता था। इसके प्रचार के लिए उसने एक नए अधिकारी 'धम्ममहामात्र' नियुक्त की तथा शिलालेख एवं स्तम्भलेख जारी करवाए। उसके द्वारा 14 शिलालेख, सात स्तम्भलेख एवं कई छोटे-छोटे शिलालेख एवं स्तम्भलेख जारी किए गए। इसमें उसने प्राकृत भाषा एवं ब्राह्मी लिपि (पूर्वी भारत), खरोष्ठी लिपि (पश्चिमोत्तर भारत) एवं ग्रीक एवं अरमाइक लिपि (सीमा प्रान्त) में प्रयोग किया। अशोक अभिलेख जारी करने वाला पहला भारतीय शासक था। इन अभिलेखों के माध्यम से उसने अपनी जनता को धम्म का सन्देश दिया। इन्हीं अभिलेखों के माध्यम से अशोक, प्रियदर्शी एवं देवनामप्रिय-तीनों नामों के बीच साम्य स्थापित किया जा सका।
Related Questions - 1
बिहार में नेशनल इंनस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (N. I. T.) स्थित है-
A) मुजफ्फरपुर में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में
Related Questions - 2
जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी
Related Questions - 3
बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?
A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर
Related Questions - 4
बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-
A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में
Related Questions - 5
बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-
A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर