बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?
A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा
Answer : B
Description :
बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।
बिहार के जलकुण्ड हैः-
गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड
मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।
राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।
जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।
Related Questions - 1
श्री सचिन बक्शी को बिहार में कहाँ गिरफ्तार किया गया था ?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) भागलपुर
D) दरभंगा
Related Questions - 2
बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?
A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।
A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?
A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान