बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?
A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा
Answer : B
Description :
बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।
बिहार के जलकुण्ड हैः-
गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड
मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।
राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।
जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।
Related Questions - 1
बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)
Related Questions - 2
बिहार का महत्वपूर्ण कागज उद्योग कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) औरंगाबाद
C) डालमियानगर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 3
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट
Related Questions - 4
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर
Related Questions - 5
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा