Question :

बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?


A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा

Answer : B

Description :


बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।

 

बिहार के जलकुण्ड हैः-

 

गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड

मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।

राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।

 

जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित बिहार राज्य विद्युत परिषद् जो राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है, का गठन कब हुआ?


A) 1 अप्रैल 1948 को
B) 1 अप्रैल 1925 को
C) 1 अप्रैल 1958 को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?


A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer