बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?
A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा
Answer : B
Description :
बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।
बिहार के जलकुण्ड हैः-
गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड
मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।
राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।
जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।
Related Questions - 1
किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ कौन-सी है?
A) धारावाड़ कालीन क्वार्टजाइट
B) गोण्डवाना
C) हिमालय कालीन
D) अरावली कालीन
Related Questions - 3
बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Related Questions - 4
बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?
A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक
Related Questions - 5
बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?
A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से