Question :

बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?


A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा

Answer : B

Description :


बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।

 

बिहार के जलकुण्ड हैः-

 

गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड

मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।

राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।

 

जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer

Related Questions - 3


उर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) आंध्र प्रदेश
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer