बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?
A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा
Answer : B
Description :
बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।
बिहार के जलकुण्ड हैः-
गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड
मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।
राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।
जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।
Related Questions - 1
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल
Related Questions - 3
बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन-सा है?
A) अथर्ववेद
B) पंचतंत्र
C) शतपथ ब्राह्मण
D) सामवेद
Related Questions - 4
ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Related Questions - 5
सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?
A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में