Question :

बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?


A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा

Answer : B

Description :


बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।

 

बिहार के जलकुण्ड हैः-

 

गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड

मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।

राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।

 

जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।


Related Questions - 1


बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?


A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?


A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में नक्सलवाद की शुरुआत कब से हुई थी?


A) 1954-55 से
B) 1974-75 से
C) 1967-69 से
D) 1980-82 से

View Answer