Question :

बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?


A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा

Answer : B

Description :


बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड (870C) है। यह नालन्दा जिलें में स्थित है। बिहार के गर्म जलकुण्डों में पाये जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों के कारण इससे गठिया, चर्मरोग इत्यादि बीमारी अच्छी हो जाती है।

 

बिहार के जलकुण्ड हैः-

 

गया – अग्निकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड

मुंगेर – सीताकुण्ड, रामेश्वरकुण्ड, ऋषिकुण्ड, लक्ष्मी-श्वरकुण्ड, भीम बांध, श्रृंगाऋषि, भरारी, जन्मकुण्ड, पंचतर।

राजगीर – ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुण्ड, नामक कुण्ड।

 

जलकुण्डों का जल त्वचा रोग के लिए उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक मिली होती है।


Related Questions - 1


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 3


'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?


A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


उच्च कोटि के चाइनाक्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) रक्सौल
B) भागलपुर
C) पूर्णिया
D) बांका

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer