Question :
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर
Answer : B
भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर
Answer : B
Description :
बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।
Related Questions - 1
पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?
A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो
Related Questions - 2
बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-
A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%
Related Questions - 3
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?
A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?
A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया