Question :

भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

Answer : B

Description :


बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।


Related Questions - 1


शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?


A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 4


मुंगेर का बड़हिया टाल (ताल) विद्रोह का उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी
B) भूमिहार किसानों का शोषण बन्द हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 5


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer