Question :

भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

Answer : B

Description :


बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।


A) 50.01%
B) 53.55%
C) 52.14%
D) 51.10%

View Answer

Related Questions - 2


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) गोपालगंज
B) भोजपुर
C) रोहतास
D) सीवान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य से कुल कितने राष्ट्रीय उच्च पथ NH गुजरते हैं?


A) 25
B) 27
C) 30
D) 18

View Answer

Related Questions - 5


पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

View Answer