Question :

भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

Answer : B

Description :


बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?


A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के लिए योजना आयोग ने कितना व्यय निर्धारित किया गया था?


A) 43,211 करोड़ रुपया
B) 55,231 करोड़ रुपया
C) 64,451 करोड़ रुपया
D) 60,631 करोड़ रुपया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में रेशमी वस्त्रों का उत्पादन मुख्यतः कहाँ होता है?


A) मुजफ्फरपुर
B) मधुबनी
C) भागलपुर
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 5


पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?


A) राय महेंद्र प्रताप
B) फणीन्द्रनाथ घोष
C) मणिन्द्र नारायण राय
D) कृष्णवल्लभ सहाय

View Answer