Question :

भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

Answer : B

Description :


बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?


A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अफीम की खेती कहाँ की जाती है?


A) सारण
B) मुंगेर
C) गया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?


A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer