भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर
Answer : B
Description :
बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित रामनगर दून और सोमेश्वर श्रेणी बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी का हिस्सा है, जिसका निर्माण टर्शियरी काल के अन्त में हुआ था। यह बालू-पत्थर और कांग्लोमरेट से बना है। पहले इस स्थलखंड पर एक विशाल सागर था, जिसका नाम टेथिस सागर था। इसी सागर से टर्शियरी काल में हिमालय का निर्माण हुआ।
Related Questions - 1
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में
Related Questions - 2
मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3
Related Questions - 5
बिहार राज्य के क्षेत्रफल से किस राज्य का क्षेत्रफल कम है?
A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) आन्ध्र प्रदेश
D) गुजरात