Question :

बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

Answer : B

Description :


4 मार्च, 1928 ई. को पटना के बिहटा नामक स्थान पर स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसान सभा के औपचारिक स्थापना कर किसान आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण कार्य किया। नवम्बर 1929 ई. में सोनपुर मेला के अवसर पर एक सभा में प्रांतीय किसान सभा की स्थापना की गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती उसके अध्यक्ष बने तथा श्री कृष्ण सिंह उसके सचिव, यमुना कार्जी, गुरु सहाय लाल और कैलाश लाल उसके मण्डलीय सचिव बने।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?


A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer

Related Questions - 3


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?


A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल

View Answer