Question :

बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

Answer : B

Description :


4 मार्च, 1928 ई. को पटना के बिहटा नामक स्थान पर स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसान सभा के औपचारिक स्थापना कर किसान आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण कार्य किया। नवम्बर 1929 ई. में सोनपुर मेला के अवसर पर एक सभा में प्रांतीय किसान सभा की स्थापना की गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती उसके अध्यक्ष बने तथा श्री कृष्ण सिंह उसके सचिव, यमुना कार्जी, गुरु सहाय लाल और कैलाश लाल उसके मण्डलीय सचिव बने।


Related Questions - 1


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 2


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रमंडल (Division) की कुल संख्या कितनी है?


A) 9
B) 12
C) 101
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग कौन-सा है?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) पाल

View Answer