बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?
A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928
Answer : B
Description :
4 मार्च, 1928 ई. को पटना के बिहटा नामक स्थान पर स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसान सभा के औपचारिक स्थापना कर किसान आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण कार्य किया। नवम्बर 1929 ई. में सोनपुर मेला के अवसर पर एक सभा में प्रांतीय किसान सभा की स्थापना की गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती उसके अध्यक्ष बने तथा श्री कृष्ण सिंह उसके सचिव, यमुना कार्जी, गुरु सहाय लाल और कैलाश लाल उसके मण्डलीय सचिव बने।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) स्थित नहीं है?
A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मोतीहारी
D) समस्तीपुर
Related Questions - 2
बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में वर्तमान में 47 विभागों को घटाकर कितने विभाग करने की अनुशंसा की गई थी?
A) 34
B) 44
C) 36
D) 38
Related Questions - 3
कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-
A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है
Related Questions - 4
पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में किसकी खोज की?
A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?
A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project