बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?
A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928
Answer : B
Description :
4 मार्च, 1928 ई. को पटना के बिहटा नामक स्थान पर स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसान सभा के औपचारिक स्थापना कर किसान आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण कार्य किया। नवम्बर 1929 ई. में सोनपुर मेला के अवसर पर एक सभा में प्रांतीय किसान सभा की स्थापना की गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती उसके अध्यक्ष बने तथा श्री कृष्ण सिंह उसके सचिव, यमुना कार्जी, गुरु सहाय लाल और कैलाश लाल उसके मण्डलीय सचिव बने।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के कुल आबादी में से कितने प्रतिशत लोग आवासहीन हैं?
A) 60.2%
B) 50.4%
C) 35.1%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?
A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है-
A) 30%
B) 26%
C) 63%
D) 28%
Related Questions - 4
बिहार के पटना में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान कब से कार्य करना शुरु कर दिया है?
A) 14 जनवरी, 2003
B) 14 जनवरी, 2004
C) 14 जनवरी, 2005
D) 14 जनवरी, 2010
Related Questions - 5
मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-
| शासक | उपाधि |
| (A) हर्षगुप्त | 1. परमभट्टारक महाराजाधिराज |
| (B) कुमारगुप्त | 2. वीर योद्धा |
| (C) जीवितगुप्त | 3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि |
| (D) आदित्य सेन | 4. महाराजाधिराज |
कूट: A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1