Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

Answer : D

Description :


1765 ई. में शाह आलम द्वितीय ने बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा के क्षेत्रों में दीवानी (लगान-वसूली) का अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रदान किया।


Related Questions - 1


बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?


A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
D) राज्यपाल द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?


A) 4
B) 7
C) 13
D) 11

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कुछ नगरों व उससे संबंधित उद्योगों के जोड़े प्रस्तुत हैं गलत जोड़ा कौन-सा है?


A) हाजीपुर – प्लाईवुड उद्योग
B) समस्तीपुर – कागज व लुग्दी उद्योग
C) पूर्णिया – जूट उद्योग
D) चकुलिया – खाद्य तेल उद्योग

View Answer