Question :

अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

Answer : C

Description :


अशोक के तेरहवाँ शिलालेख में कलिंग युद्ध का वर्णन एवं अशोक के हृदय-परिवर्तन की बात कही गयी है। इसी में पड़ोसी राजाओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 2


पटना गोलघर का निर्माण किस सन् में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?


A) 1786
B) 1780
C) 1760
D) 1790

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer