Question :

अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

Answer : C

Description :


अशोक के तेरहवाँ शिलालेख में कलिंग युद्ध का वर्णन एवं अशोक के हृदय-परिवर्तन की बात कही गयी है। इसी में पड़ोसी राजाओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्यों में वनों द्वारा घिरी भूमि का क्षेत्र कितना है?


A) 28.76 लाख हेक्टेयर
B) 29.23 लाख हेक्टेयर
C) 30.35 लाख हेक्टेयर
D) 26.24 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ कौन-सी है?


A) धारावाड़ कालीन क्वार्टजाइट
B) गोण्डवाना
C) हिमालय कालीन
D) अरावली कालीन

View Answer