Question :

बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभीष कमला नदी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणियों से निकलती है जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करती है। यह नदी सोन, ढौरी, बलान, आदि नदियों का जल संग्रहित करते हुए कोसी में मिल जाती है। मिथिला में इस नदी को कमला माई भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी मिल का मुख्य उप-उत्पाद है?


A) गुड़
B) मिठाई
C) खांड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer