Question :

बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभीष कमला नदी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणियों से निकलती है जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करती है। यह नदी सोन, ढौरी, बलान, आदि नदियों का जल संग्रहित करते हुए कोसी में मिल जाती है। मिथिला में इस नदी को कमला माई भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer