Question :

बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभीष कमला नदी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणियों से निकलती है जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करती है। यह नदी सोन, ढौरी, बलान, आदि नदियों का जल संग्रहित करते हुए कोसी में मिल जाती है। मिथिला में इस नदी को कमला माई भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) मजहरुल हक
C) सैय्यद हसन इमाम
D) राजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?


A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer