Question :

बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभीष कमला नदी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणियों से निकलती है जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करती है। यह नदी सोन, ढौरी, बलान, आदि नदियों का जल संग्रहित करते हुए कोसी में मिल जाती है। मिथिला में इस नदी को कमला माई भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?


A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
B) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
C) सीवान जिले में
D) पूर्वी चम्पारण जिले में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर बिहार के गंडक की सहायक नदी कौन है?


A) यमुना
B) गंगा
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?


A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर

View Answer