Question :

वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-


A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वहाबी आंदोलन का उद्देश्य था- सामाजिक तथा धार्मिक सुधार, मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध, भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति अर्थात् वे अपने क्षेत्र से अंग्रेजों की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। वहाबी आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ था, जिसमें-


A) स्वाधीनता का प्रतिपादन किया
B) कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें।
C) वायसराय की 31 अक्टूबर की घोषणा की निंदा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2012 में बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या लगभग कितनी थी?


A) 10 लाख
B) 9 लाख
C) 8 लाख
D) 7 लाख

View Answer

Related Questions - 3


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?


A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer