बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?
A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत
Answer : C
Description :
73वें संविधान संशोधन 1993 के अनुसार बिहार में पंचायत राज अधिनियम की व्यवस्था की गई है जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत की बात की गई है। इनमें से कोई नहीं त्रिस्तरीय में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद् के गठन का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा। और प्रत्येक 500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान किया गया है। पंचायत समिति के लिए प्रत्येक पाँच हजार की आबादी पर एक सदस्य का चयन किया जाएगा और जिला परिषद् के लिए प्रत्येक 50,000 की आबादी पर एक सदस्य का चुनाव होगा।
Related Questions - 1
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश के कुल भौगिलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भूमि गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि है?
A) 17.37%
B) 21.45%
C) 10.2%
D) 18.37%
Related Questions - 3
अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 4
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 5
कौन सा जगह भारत में उष्ण मानसूनी प्रदेश के अंतर्गत आता है-
A) गया
B) दरभंगा
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना