Question :

सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

Answer : A

Description :


 1 2 3 4


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 2


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?


A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला

View Answer

Related Questions - 4


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer