बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?
A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने
Related Questions - 2
मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त
Related Questions - 3
कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?
A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन
Related Questions - 5
पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।
A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001