बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?
A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में
Related Questions - 2
बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?
A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र
Related Questions - 3
बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?
A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी
Related Questions - 4
बिहार में संपूर्ण साक्षरता अभियान पहली बार शुरु कब हुई?
A) 1987 में
B) 1991 में
C) 1983 में
D) 1996 में
Related Questions - 5
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?
A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम