बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
बिहार में पुनपुन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) पटना
B) दानापुर
C) बाढ़
D) फतुहा
Related Questions - 2
बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) राज्य में आयोजित होने वाला मोइनुल हक कप फुटबाल खेल से संबंधित है।
B) पटना स्थित कंकड़बाग में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
C) बिहार में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला गया है।
D) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 में पटना कॉलेज के मैदान में हुई?
Related Questions - 3
बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
A) नालंदा-पटना
B) सीवान-सारण
C) पूर्णिया-कटिहार
D) मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण
Related Questions - 4
बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?
A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934
Related Questions - 5
बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-
A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता