बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?
A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637
Related Questions - 2
बिहार के पटना में स्थापित होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का देश में कौन-सा स्थान है?
A) 13वाँ
B) 14वाँ
C) 15वाँ
D) 16वाँ
Related Questions - 3
बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?
A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-
A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर
Related Questions - 5
बिहार के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के लिए योजना आयोग ने कितना व्यय निर्धारित किया गया था?
A) 43,211 करोड़ रुपया
B) 55,231 करोड़ रुपया
C) 64,451 करोड़ रुपया
D) 60,631 करोड़ रुपया