Question :

बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

Answer : D

Description :


पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।


Related Questions - 1


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन

View Answer

Related Questions - 3


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 4


पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?


A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

View Answer