बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?
A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक
Related Questions - 3
बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?
A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में
Related Questions - 4
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी।
B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा।
C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?
A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया