Question :

बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

Answer : D

Description :


पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।


Related Questions - 1


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?


A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन

View Answer