बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?
A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?
A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?
A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?
A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में
Related Questions - 5
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म