Question :

बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

Answer : D

Description :


पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।


Related Questions - 1


पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 के क्रिकेट विश्वकप का मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?


A) जिम्बाब्बे-केन्या
B) जिम्बाब्वे-श्रीलंका
C) भारत-श्रीलंका
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer

Related Questions - 3


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई का मुख्य साधन कौन नहीं है?


A) नहरें
B) नलकूप
C) कुआँ
D) बाढ़

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer