Question :

बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

Answer : D

Description :


पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।


Related Questions - 1


अकबरी मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था ?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) जीवितगुप्त
D) दामोदरगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा किस भाग में होती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 5


कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?


A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer