बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?
A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर
Related Questions - 2
बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?
A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा
Related Questions - 3
वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन
Related Questions - 4
वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-
A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी
Related Questions - 5
बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?
A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर