बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Answer : D
Description :
पटना से बरौनी। उत्तर बिहार जाने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा तीन स्थानों पर स्टीमर सेवा चलाई जाती थी। ये स्थान थे- (i) पटना में महेन्द्रु घाट से सारण में पहलेजा घाट (ii) मुंगेर में मुंगेर तथा साहेबपुर कमाल तथा (iii) भागलपुर में बरारी घाट और मनिहारी घाट के बीच। परंतु पटना में गाँधी सेत, मोकामा में राजेन्द्र पुल एवं पूरब में फरक्खा के निर्माण से अब ये सेवाएँ सपाप्त कर दी गई है। लेकिन अभी इनमें से कोई नहीं स्थानों पर नौका चालन होता है।
Related Questions - 1
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 2
दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905
Related Questions - 3
बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?
A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?
A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी