Question :

बिहार में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक कहाँ फैला हुआ है?


A) भागलपुर
B) गया
C) फुलवारी शरीफ
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। सूती वस्त्र उद्योग भागलपुर,गया और फुलवारी शरीफ में केन्द्रित है। अन्य छोटी-छोटी मिले मुजफ्फरपुर, मुंगेर, किशनगंज, बिहार शरीफ और मधुबनी में है।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?


A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer