Question :

बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

Answer : C

Description :


भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को सलाह तथा उनके कार्यों में मदद के लिए एक मंत्रिपरिषद् हगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। राज्यपाल राज्यों के सबसे बड़े महुमत दल के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करता है। मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का सर्वाधिक घना बसा जिला है-


A) पटना
B) नालन्दा
C) दरभंगा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer