बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?
A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने
Answer : C
Description :
भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को सलाह तथा उनके कार्यों में मदद के लिए एक मंत्रिपरिषद् हगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। राज्यपाल राज्यों के सबसे बड़े महुमत दल के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करता है। मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता है।
Related Questions - 1
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 3
बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 4
पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?
A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920
Related Questions - 5
नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?
A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी