Question :

बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

Answer : C

Description :


भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को सलाह तथा उनके कार्यों में मदद के लिए एक मंत्रिपरिषद् हगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। राज्यपाल राज्यों के सबसे बड़े महुमत दल के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करता है। मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता है।


Related Questions - 1


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 2


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?


A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?


A) 2000
B) 1977
C) 2005
D) 2010

View Answer