Question :

बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

Answer : A

Description :


बिहार के गंगा का उत्तरी मैदान में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है। यह मिट्टी मटियार एवं हल्के भूरे रंग की होती है। निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से बिहार में मुख्यतः अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) पाई जाती है। यह मिट्टी हिमालय पर्वत श्रृंखला की चट्टानों से उत्पन्न हुई है।


Related Questions - 1


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer