Question :
A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी
Answer : A
बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?
A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी
Answer : A
Description :
बिहार के गंगा का उत्तरी मैदान में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है। यह मिट्टी मटियार एवं हल्के भूरे रंग की होती है। निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से बिहार में मुख्यतः अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) पाई जाती है। यह मिट्टी हिमालय पर्वत श्रृंखला की चट्टानों से उत्पन्न हुई है।
Related Questions - 1
यूनानी दूत डायमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 2
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Related Questions - 3
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)
Related Questions - 5
बिहार में लोक सभा चुनाव 2009 में जदयू का स्थान था-
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ