पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Answer : C
Description :
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।
Related Questions - 1
बिहार का वह जिला जो पश्चिम बंगाल एवं नेपाल दोनों को स्पर्श करती है?
A) पूर्णिया
B) कटिहार
C) किशनगंज
D) अररिया
Related Questions - 2
मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?
A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से
Related Questions - 3
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी छठे चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?
A) 57
B) 71
C) 51
D) 26
Related Questions - 4
गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?
A) पटना
B) सारण
C) भागलपुर
D) शाहाबाद
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-
सूची-। (बिहार के प्रमुख) |
सूची-।। (खेल) |
A. हेमन ट्रॉफी | 1. क्रिकेट |
B. कजन्स कप | 2. हॉकी |
C. अनुग्रह नारायण शील्ड | 3. फुटबॉल |
D. रवि मेहता शील्ड | 4. वॉलीबॉल |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1