पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Answer : C
Description :
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।
Related Questions - 1
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?
A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010
Related Questions - 2
बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?
A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में
Related Questions - 3
सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?
A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?
A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड