Question :

पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?


A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति

Answer : C

Description :


पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।


Related Questions - 1


बिहार में गर्म जलस्रोत के जल से स्नान करने पर अनेक त्वचा रोग ठीक हो जाता है क्योंकि इसमें मिले होते हैः


A) पोटैशियम
B) फॉस्फोरस
C) डिटोल
D) गन्धक व खनिज लवण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बीहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?


A) सांप्रदायिक दंगों से
B) सत्याग्रह आंदोलन से
C) भारत छोड़ो आंदोलन से
D) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से

View Answer

Related Questions - 3


1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?


A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer