Question :

पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?


A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति

Answer : C

Description :


पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।


Related Questions - 1


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर है?


A) दामोदर
B) सोन
C) कोसी
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?


A) चम्पारण
B) पटना
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer