पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Answer : C
Description :
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।
Related Questions - 1
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?
A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 267 ई. पू.
Related Questions - 2
बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 3
बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?
A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934
Related Questions - 4
राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?
A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग
Related Questions - 5
बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?
A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में