पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Answer : C
Description :
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी निधि है। 1917 में स्थापित यह संग्रहालय राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृदभांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?
A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?
A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में
Related Questions - 4
मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कौन हैं?
A) कौशल्या देवी
B) सिया देवी
C) शशिकला देवी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में लेटराइट मिट्टी पायी जाती है-
A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) बाँका जिले के ऊँचे भागों में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में