Question :

यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

Answer : B

Description :


अकबर के समय में, पुर्तगाली चित्रकारों द्वारा मुगल दरबार में यूरोपीय चित्रकला पेश की गई थी। इसके प्रभाव में, अग्रसंक्षेपण का सिद्धांत (जिससे निकट और दूर के लोगों और चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा जा सकता है) अपनाया गया था। हालांकि, भारतीय चित्रकारों ने परिप्रेक्ष्य की कला की पूरी तरह से महारत हासिल नहीं किया। अबुल फजल ने चित्रकला की यूरोपीय शैली के कौशल की प्रशंसा की है।


Related Questions - 1


बिहार में पुनपुन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) पटना
B) दानापुर
C) बाढ़
D) फतुहा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में साक्षरता अभियान कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1921 में
B) 1936 में
C) 1967 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 4


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer