Question :

राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


राजकुमार अजीम को औरंगजेब ने 1702 ई. में बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। राजकुमार अजीम ने पटना को अजीमाबाद नाम दिया और इसका पुनर्निर्माण भी कराया।


Related Questions - 1


किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?


A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer