Question :

राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


राजकुमार अजीम को औरंगजेब ने 1702 ई. में बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। राजकुमार अजीम ने पटना को अजीमाबाद नाम दिया और इसका पुनर्निर्माण भी कराया।


Related Questions - 1


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की राजधानी पटना में किस शिक्षण संस्थान की विस्तार शाखा स्थापित की गई है?


A) I. I. M. अहमदाबाद
B) M. G. M. जमशेदपुर
C) I. I. T. दिल्ली
D) B. I. T. मेसरा

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजा-धिराज की उपाधि कहाँ पर धारण की थी ?


A) पाटलिपुत्र में
B) इलाहाबाद में
C) उज्जैन में
D) लिच्छवी में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer

Related Questions - 5


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)

View Answer