Question :

राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


राजकुमार अजीम को औरंगजेब ने 1702 ई. में बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। राजकुमार अजीम ने पटना को अजीमाबाद नाम दिया और इसका पुनर्निर्माण भी कराया।


Related Questions - 1


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 2


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer