Question :

सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

Answer : B

Description :


सोमेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ लगभग 74 किमी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है। यह बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है, जिसकी लम्बाई 74 किमी. और बिहार में चौड़ाई 5 से 6 किमी. तक है। भारत और नेपाल के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा इस श्रेणी की चोटी के सहारे गुजरती है। यह पहाड़ी श्रृंखला पश्चिम में त्रिवेणी नहर के शीर्ष भाग से लेकर भिखनाठोरी दर्रा तक जाती है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?


A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रबी की प्रधान फसल कौन है?


A) आम
B) गेहूँ
C) आलू
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 5


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer