सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?
A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ
Answer : B
Description :
सोमेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ लगभग 74 किमी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है। यह बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है, जिसकी लम्बाई 74 किमी. और बिहार में चौड़ाई 5 से 6 किमी. तक है। भारत और नेपाल के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा इस श्रेणी की चोटी के सहारे गुजरती है। यह पहाड़ी श्रृंखला पश्चिम में त्रिवेणी नहर के शीर्ष भाग से लेकर भिखनाठोरी दर्रा तक जाती है।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?
A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश
Related Questions - 2
29-30 अगस्त, 1934 को गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) स्वामी सहजानंद ने
B) पुरुषोत्तम दास टंडन ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) श्री यदुनंदन शर्मा
Related Questions - 3
1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?
A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं