Question :

सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

Answer : B

Description :


सोमेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ लगभग 74 किमी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है। यह बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है, जिसकी लम्बाई 74 किमी. और बिहार में चौड़ाई 5 से 6 किमी. तक है। भारत और नेपाल के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा इस श्रेणी की चोटी के सहारे गुजरती है। यह पहाड़ी श्रृंखला पश्चिम में त्रिवेणी नहर के शीर्ष भाग से लेकर भिखनाठोरी दर्रा तक जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-


A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?


A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer