Question :

बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

Answer : C

Description :


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर रामायण के कथा दृश्य अंकित है। पटना से 102 किमी. फल्गु नदी के तट पर स्थित गया हिन्दुओं और बौद्धों का प्राचीन ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल है।


Related Questions - 1


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य विकास एवं निवेश परिषद् की प्रथम बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 23 अप्रैल, 2007
B) 1 मई, 2007
C) 25 अप्रैल, 2007
D) 20 मई, 2007

View Answer

Related Questions - 5


मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?


A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946

View Answer