Question :

बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

Answer : C

Description :


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर रामायण के कथा दृश्य अंकित है। पटना से 102 किमी. फल्गु नदी के तट पर स्थित गया हिन्दुओं और बौद्धों का प्राचीन ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल है।


Related Questions - 1


‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?


A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना कब हुई थी?


A) 8 दिसम्बर, 1998 को
B) 8 नवम्बर, 1997 को
C) 8 सितम्बर, 1996 को
D) 8 सितम्बर, 1997 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के बरौनी में स्थित तेलशोधक कारखाना किसकी क्षेत्रीय इकाई है?


A) ओᵒ एनᵒ जीᵒ सीᵒ
B) भारत पेट्रोलियम
C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
D) भारतीय तेल निगम

View Answer