Question :

बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

Answer : C

Description :


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर रामायण के कथा दृश्य अंकित है। पटना से 102 किमी. फल्गु नदी के तट पर स्थित गया हिन्दुओं और बौद्धों का प्राचीन ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल है।


Related Questions - 1


ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer

Related Questions - 5


मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

View Answer