Question :

विदेह राज्य का उल्लेख सबसे पहले किस ग्रन्थ में है?


A) अथर्ववेद में
B) यजुर्वेद में
C) सामवेद में
D) आचारांगसुत्त में

Answer : B

Description :


विदेह राज्य का उल्लेख सबसे पहले यजुर्वेद में मिलता है। विदेह राजा जनक इसी साम्राज्य के सर्वाधिक यशस्वी सम्राट हुए।


Related Questions - 1


मगध के शासक अजातशत्रु ने किसके आक्रमणों के प्रतिरोध में गंगा और सोन के संगम पर अवस्थित पाटलिग्राम को सुरक्षित तथा किलों को सुसज्जित किया जो आगे चलकर पाटलिपुत्र नगर बना ?


A) यूनानियों के
B) डेमेट्रियस के
C) वैशाली के वृज्जियों के
D) अंग शासकों के

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान उत्तरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?


A) जगत नारायण
B) सुभाषचन्द्र बोस
C) ध्रुव कुमार
D) जय प्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 3


सतही जल द्वारा चरम सिंचाई क्षमता बिहार में कितनी है?


A) 63.58 लाख हेक्टेयर
B) 60.40 लाख हेक्टेयर
C) 69.38 लाख हेक्टेयर
D) 64.36 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंडक नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) छपरा के निकट
B) पटना के निकट
C) मुंगेर के निकट
D) आरा के निकट

View Answer

Related Questions - 5


भारत भ्रमण पर आये ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तों में किया है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer