Question :

बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?


A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश एवं बिहार के संयुक्त प्रयास से बनी गण्डक परियोजना के निकट एक बैराज निर्मित किया गया है तथा दो नहरें निकाली गई हैं।


Related Questions - 1


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?


A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?


A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer