मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?
A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा
Answer : D
Description :
मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र (दरभंगा) में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव है। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला
Related Questions - 2
बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?
A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर
Related Questions - 3
संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?
A) 167
B) 168
C) 169
D) 170
Related Questions - 4
बिहार राज्य में रेशमी वस्त्रों का उत्पादन मुख्यतः कहाँ होता है?
A) मुजफ्फरपुर
B) मधुबनी
C) भागलपुर
D) किशनगंज
Related Questions - 5
बिहार के उत्तरी-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से किस ओर है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं