मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?
A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा
Answer : D
Description :
मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र (दरभंगा) में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव है। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Related Questions - 1
बिहार सरकार ने राज्य में किस शहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए जमीन आवंटित किया है?
A) किशनगंज
B) सुपौल
C) पटना
D) नालंदा
Related Questions - 2
जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी
Related Questions - 3
बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?
A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?
A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005
Related Questions - 5
बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?
A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च