Question :

मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा

Answer : D

Description :


मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र (दरभंगा) में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव है। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?


A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?


A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान बिहार में बिजली उत्पादन का कितना प्रतिशत बचा रह गया है?


A) 40.4%
B) 45.4%
C) 20.2%
D) 29.6%

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer