Question :

मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा

Answer : D

Description :


मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र (दरभंगा) में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव है। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Related Questions - 1


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के जिलों में सर्वाधिक ऋण-जमा अनुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) सीवाल
B) किशनगंज
C) पटना
D) पᵒ चंपारण

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer