Question :

मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

Answer : B

Description :


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में मुल्ला बहबहानी एक धर्माचार्य था। मुल्ला बहबहानी नामक ईरानी यात्रा ने 1807 ई., 1808 ई. तथा 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने.अपने यात्रा वृत्तांत 'मिरात-ए- अहबल-ए-जहाँनामा' में तत्कालीन बिहार की विस्तृत जानकारी दी है। उसके काल में पटना 'अजीमाबाद' के नाम से जाना जाता था। उसने पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग कहा है। उसने अपनी यात्रा वृत्तांत में मुर्शिदाबाद के राजमहल, भागलपुर, मुंगेर, पटना और सासाराम नगरों के सभी पहलुओं का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?


A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में लगभग कितने प्रतिशत परिवार भैंस पालते हैं?


A) 10%
B) 12%
C) 15%
D) 20%

View Answer

Related Questions - 5


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer