Question :

मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

Answer : B

Description :


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में मुल्ला बहबहानी एक धर्माचार्य था। मुल्ला बहबहानी नामक ईरानी यात्रा ने 1807 ई., 1808 ई. तथा 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने.अपने यात्रा वृत्तांत 'मिरात-ए- अहबल-ए-जहाँनामा' में तत्कालीन बिहार की विस्तृत जानकारी दी है। उसके काल में पटना 'अजीमाबाद' के नाम से जाना जाता था। उसने पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग कहा है। उसने अपनी यात्रा वृत्तांत में मुर्शिदाबाद के राजमहल, भागलपुर, मुंगेर, पटना और सासाराम नगरों के सभी पहलुओं का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?


A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

View Answer

Related Questions - 5


राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?


A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को

View Answer