Question :

मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

Answer : B

Description :


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में मुल्ला बहबहानी एक धर्माचार्य था। मुल्ला बहबहानी नामक ईरानी यात्रा ने 1807 ई., 1808 ई. तथा 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने.अपने यात्रा वृत्तांत 'मिरात-ए- अहबल-ए-जहाँनामा' में तत्कालीन बिहार की विस्तृत जानकारी दी है। उसके काल में पटना 'अजीमाबाद' के नाम से जाना जाता था। उसने पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग कहा है। उसने अपनी यात्रा वृत्तांत में मुर्शिदाबाद के राजमहल, भागलपुर, मुंगेर, पटना और सासाराम नगरों के सभी पहलुओं का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?


A) केदारनाथ बनर्जी ने
B) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
C) खुदीराम बोस ने
D) चुनचुन पांडेय ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer