Question :

किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

Answer : A

Description :


गुप्त काल के दौरान अकृषित वन भूमि क्षेत्र को 'अप्रहत' के नाम से जाना जाता था। यह 'खील' या परती भूमि के समान थी। गुप्त काल के भूमि रिकॉर्ड पाँच प्रकार की भूमियों का वर्णन करते हैं जिनमें से अप्रहत एक थी।


Related Questions - 1


बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-


A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?


A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer

Related Questions - 4


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer