Question :

बिहार में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडोसिस्टम
D) मेगा इंडस्टड्रीयल स्टेट

Answer : C

Description :


सिंगल विंडोसिस्टम


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मंजूषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?


A) वैशाली
B) अंग
C) पाटलिपुत्र
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 5


बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

View Answer