Question :

बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली

Answer : C

Description :


बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम पीरअली के नेतृत्व में हुआ था। पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर. लॉयल मारा गया। 7 जुलाई, 1857 की शाम को पीर अली गंगा घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?


A) 25.42%
B) 22.42%
C) 24.52%
D) 23.45%

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?


A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%

View Answer