Question :
A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली
Answer : C
बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली
Answer : C
Description :
बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम पीरअली के नेतृत्व में हुआ था। पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर. लॉयल मारा गया। 7 जुलाई, 1857 की शाम को पीर अली गंगा घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?
A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय
Related Questions - 2
सन् 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था ?
A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली
Related Questions - 3
अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?
A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों
Related Questions - 5
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु