Question :

बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली

Answer : C

Description :


बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम पीरअली के नेतृत्व में हुआ था। पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर. लॉयल मारा गया। 7 जुलाई, 1857 की शाम को पीर अली गंगा घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 3


एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer