Question :

बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली

Answer : C

Description :


बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम पीरअली के नेतृत्व में हुआ था। पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर. लॉयल मारा गया। 7 जुलाई, 1857 की शाम को पीर अली गंगा घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) प्रधानमंत्री

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के पटना जिला में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा एक तापीय विद्युत परियोजना है, वह जगह पर स्थित है?


A) बाढ़
B) बिहटा
C) मोकामा
D) करबिगहिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?


A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड

View Answer