बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली
Answer : C
Description :
बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम पीरअली के नेतृत्व में हुआ था। पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर. लॉयल मारा गया। 7 जुलाई, 1857 की शाम को पीर अली गंगा घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?
A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय
Related Questions - 2
ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?
A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 3
बिहार में जूट प्रमुखता से कहां उगाया जाता है?
A) दक्षिणी-पूर्वी मैदान में
B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में
C) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
D) उत्तरी-पश्चिमी मैदान में
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।
A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी
Related Questions - 5
बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?
A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज