Question :

बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?


A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में क्वाटर्ज सिलिका सेंड सिलिका सेंड बांका, जमुई, मुंगेर इत्यादि में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त नालंदा में भी पाया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?


A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के सबसे प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ी कौन थे?


A) सी. प्रसाद
B) एस. एन. प्रसाद
C) जी. प्रसाद सिंह
D) राकेश कुमार

View Answer