राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?
A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का
Answer : A
Description :
राज्य के विधान सभा की अवधि 5 वर्ष की होती है। विधान सभा जनता के प्रतिनिधियों का सदन है इसकी न्यूनतम सदस्य संख्या 60 तथा अधिकतम सदस्य-संख्या 500 है। बिहार राज्य में विधान मण्डल दो सदन वाला है और इसे विधान सभा कहते है। सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन जब आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में है तो संसद द्वारा विधि बनाकर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, किन्तु आपातकालीन स्थिति के समाप्त होने के उपरान्त 6 माह की कालावधि से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। विधान सभा का मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष होता है। उसका चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय
Related Questions - 2
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?
A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन
Related Questions - 5
बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?
A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक