राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?
A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का
Answer : A
Description :
राज्य के विधान सभा की अवधि 5 वर्ष की होती है। विधान सभा जनता के प्रतिनिधियों का सदन है इसकी न्यूनतम सदस्य संख्या 60 तथा अधिकतम सदस्य-संख्या 500 है। बिहार राज्य में विधान मण्डल दो सदन वाला है और इसे विधान सभा कहते है। सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन जब आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में है तो संसद द्वारा विधि बनाकर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, किन्तु आपातकालीन स्थिति के समाप्त होने के उपरान्त 6 माह की कालावधि से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। विधान सभा का मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष होता है। उसका चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?
A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?
A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर
Related Questions - 3
Related Questions - 4
चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक कौन बना था ?
A) अशोक
B) बिम्बिसार
C) तीवर
D) बिंदुसार
Related Questions - 5
कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?
A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी