राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?
A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का
Answer : A
Description :
राज्य के विधान सभा की अवधि 5 वर्ष की होती है। विधान सभा जनता के प्रतिनिधियों का सदन है इसकी न्यूनतम सदस्य संख्या 60 तथा अधिकतम सदस्य-संख्या 500 है। बिहार राज्य में विधान मण्डल दो सदन वाला है और इसे विधान सभा कहते है। सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन जब आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में है तो संसद द्वारा विधि बनाकर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, किन्तु आपातकालीन स्थिति के समाप्त होने के उपरान्त 6 माह की कालावधि से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। विधान सभा का मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष होता है। उसका चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान
Related Questions - 2
राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-
A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली
Related Questions - 4
बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
(b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
(c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
(d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1