राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?
A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का
Answer : A
Description :
राज्य के विधान सभा की अवधि 5 वर्ष की होती है। विधान सभा जनता के प्रतिनिधियों का सदन है इसकी न्यूनतम सदस्य संख्या 60 तथा अधिकतम सदस्य-संख्या 500 है। बिहार राज्य में विधान मण्डल दो सदन वाला है और इसे विधान सभा कहते है। सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन जब आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में है तो संसद द्वारा विधि बनाकर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, किन्तु आपातकालीन स्थिति के समाप्त होने के उपरान्त 6 माह की कालावधि से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। विधान सभा का मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष होता है। उसका चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?
A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?
A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%
Related Questions - 5
नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?
A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार