Question :

राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?


A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का

Answer : A

Description :


राज्य के विधान सभा की अवधि 5 वर्ष की होती है। विधान सभा जनता के प्रतिनिधियों का सदन है इसकी न्यूनतम सदस्य संख्या 60 तथा अधिकतम सदस्य-संख्या 500 है। बिहार राज्य में विधान मण्डल दो सदन वाला है और इसे विधान सभा कहते है। सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन जब आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में है तो संसद द्वारा विधि बनाकर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, किन्तु आपातकालीन स्थिति के समाप्त होने के उपरान्त 6 माह की कालावधि से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। विधान सभा का मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष होता है। उसका चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?


A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय

View Answer

Related Questions - 2


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 4


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer