पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज
Answer : D
Description :
मेगास्थनीज ने अपनी यात्रा के विवरण में पाटलिपुत्र का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया है। उसने पाटलिपुत्र को 'पालिब्रोथा' नाम से सम्बोधित किया है। पाटलिपुत्र को भारत का सबसे बड़ा नगर बताया है। यहीं पर चन्द्रगुप्त मौर्य का अनोखा राज प्रसाद स्थित था। मेगास्थनीज के अनुसार यहाँ का शासन कुल 30 सदस्यों द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 समितियाँ करती थी।
Related Questions - 1
पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?
A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह
Related Questions - 2
बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?
A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%
Related Questions - 3
बिहार का वह जिला जिसकी सीमा नेपाल एवं उत्तर प्रदेश दोनों को स्पर्श करती है?
A) गोपालगंज
B) पश्चिमी चम्पारण
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।
A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943
Related Questions - 5
बिहार के सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है-
A) गंडक
B) घाघरा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला