Question :

पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

Answer : D

Description :


मेगास्थनीज ने अपनी यात्रा के विवरण में पाटलिपुत्र का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया है। उसने पाटलिपुत्र को 'पालिब्रोथा' नाम से सम्बोधित किया है। पाटलिपुत्र को भारत का सबसे बड़ा नगर बताया है। यहीं पर चन्द्रगुप्त मौर्य का अनोखा राज प्रसाद स्थित था। मेगास्थनीज के अनुसार यहाँ का शासन कुल 30 सदस्यों द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 समितियाँ करती थी।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?


A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास

View Answer

Related Questions - 5


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer