Question :

पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

Answer : D

Description :


मेगास्थनीज ने अपनी यात्रा के विवरण में पाटलिपुत्र का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया है। उसने पाटलिपुत्र को 'पालिब्रोथा' नाम से सम्बोधित किया है। पाटलिपुत्र को भारत का सबसे बड़ा नगर बताया है। यहीं पर चन्द्रगुप्त मौर्य का अनोखा राज प्रसाद स्थित था। मेगास्थनीज के अनुसार यहाँ का शासन कुल 30 सदस्यों द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 समितियाँ करती थी।


Related Questions - 1


बिहार में सैनिक हवाई अड्डों की संख्या दो है, यह कहाँ स्थित है?


A) गया एवं बिहटा में
B) राजगीर एवं बिहटा में
C) राजगीर एवं गया में
D) बिहटा एवं डेहरी में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक कहाँ प्रचलित है?


A) उत्तरी बिहार में
B) पठारी क्षेत्र में
C) मध्य बिहार में
D) कैमूर क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया-


A) राज्यपाल द्वारा
B) प्रधानमंत्री द्वारा
C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D) भारत के गृहमंत्री द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer