Question :

प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक कौन था?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) वैशाली
D) अंग

Answer : D

Description :


प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों से एक था अंग महाजनपद। अंग महाजनपद आज के मुंगेर और भागलपुर जिले में फैला था। इसकी राजधानी चम्पा थी। मगध के हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग को मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?


A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?


A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून

View Answer

Related Questions - 5


तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer