Question :

प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक कौन था?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) वैशाली
D) अंग

Answer : D

Description :


प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों से एक था अंग महाजनपद। अंग महाजनपद आज के मुंगेर और भागलपुर जिले में फैला था। इसकी राजधानी चम्पा थी। मगध के हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग को मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 2


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 3


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

View Answer