Question :

प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक कौन था?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) वैशाली
D) अंग

Answer : D

Description :


प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों से एक था अंग महाजनपद। अंग महाजनपद आज के मुंगेर और भागलपुर जिले में फैला था। इसकी राजधानी चम्पा थी। मगध के हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग को मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 3


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 4


मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer