Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

Answer : A

Description :


सूची-। सूची-।।
 चूना-पत्थर  रोहतास
 मैग्नेटाइट  जमुई
 अभ्रक  नवादा
 बॉक्साइट  मुंगेर

Related Questions - 1


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सीमाओं को निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य स्पर्श नहीं करता है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) मध्य प्रदेश
D) झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

View Answer