Question :

निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

Answer : B

Description :


राजगीर में स्थित अन्य दर्शनीय स्थल है- जीविकाभ्रमण, सोनभंडार गुफाएँ तथा गर्मपानी के कुण्ड, पिप्पल नामक पत्थर का महल या पहरा देने का भवन (मचाना) एवं सप्तपर्णी गुफा। यहाँ पर मलिक बया का मकबरा स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?


A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?


A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक महान
C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 4


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 5


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer