Question :

निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

Answer : B

Description :


राजगीर में स्थित अन्य दर्शनीय स्थल है- जीविकाभ्रमण, सोनभंडार गुफाएँ तथा गर्मपानी के कुण्ड, पिप्पल नामक पत्थर का महल या पहरा देने का भवन (मचाना) एवं सप्तपर्णी गुफा। यहाँ पर मलिक बया का मकबरा स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?


A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer