Question :

निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

Answer : B

Description :


राजगीर में स्थित अन्य दर्शनीय स्थल है- जीविकाभ्रमण, सोनभंडार गुफाएँ तथा गर्मपानी के कुण्ड, पिप्पल नामक पत्थर का महल या पहरा देने का भवन (मचाना) एवं सप्तपर्णी गुफा। यहाँ पर मलिक बया का मकबरा स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?


A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-


A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय की 1921 में स्थापना कहाँ हुई थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) नालन्दा
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?


A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ

View Answer