पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली
Answer : A
Description :
1822-1868 ई के मध्य पटना वहाबी आंदोलन का केंद्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत एवं इनायत अली थे। वहाबी आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों से 1852, 1858, और 1863 में तीन लड़ाई लड़ी गई जिसमें वहाबियों की करारी हार हुई। वहाबी आंदोलन का दमन 1863 के अम्बाला अभियान के पश्चात् हुआ।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?
A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती
Related Questions - 2
ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Related Questions - 3
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 4
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?
A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी
Related Questions - 5
बिहार की सीमाओं को निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य स्पर्श नहीं करता है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) मध्य प्रदेश
D) झारखण्ड