Question :

पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

Answer : A

Description :


1822-1868 ई के मध्य पटना वहाबी आंदोलन का केंद्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत एवं इनायत अली थे। वहाबी आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों से 1852, 1858, और 1863 में तीन लड़ाई लड़ी गई जिसमें वहाबियों की करारी हार हुई। वहाबी आंदोलन का दमन 1863 के अम्बाला अभियान के पश्चात् हुआ।


Related Questions - 1


सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।

 

       सूची-।                                     सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                        (जिलों की संख्या)


A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3

View Answer

Related Questions - 2


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 4


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुशंसा पर बिहार में किसकों भंग किया गया था?


A) बिहार इंटरमीडिएड कॉसिल
B) विश्वविद्यालय सेवा आयोग
C) कॉलेज सेवा आयोग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer