Question :

पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

Answer : A

Description :


1822-1868 ई के मध्य पटना वहाबी आंदोलन का केंद्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत एवं इनायत अली थे। वहाबी आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों से 1852, 1858, और 1863 में तीन लड़ाई लड़ी गई जिसमें वहाबियों की करारी हार हुई। वहाबी आंदोलन का दमन 1863 के अम्बाला अभियान के पश्चात् हुआ।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?


A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 4


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer