पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली
Answer : A
Description :
1822-1868 ई के मध्य पटना वहाबी आंदोलन का केंद्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत एवं इनायत अली थे। वहाबी आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों से 1852, 1858, और 1863 में तीन लड़ाई लड़ी गई जिसमें वहाबियों की करारी हार हुई। वहाबी आंदोलन का दमन 1863 के अम्बाला अभियान के पश्चात् हुआ।
Related Questions - 1
बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 2
बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?
A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह
Related Questions - 3
बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?
A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड
Related Questions - 4
बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
A) 8 दिसम्बर, 1998 को
B) 8 नवम्बर, 1997 को
C) 8 सितम्बर, 1996 को
D) 8 सितम्बर, 1997 को
Related Questions - 5
चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?
A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया