Question :

पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

Answer : A

Description :


1822-1868 ई के मध्य पटना वहाबी आंदोलन का केंद्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत एवं इनायत अली थे। वहाबी आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों से 1852, 1858, और 1863 में तीन लड़ाई लड़ी गई जिसमें वहाबियों की करारी हार हुई। वहाबी आंदोलन का दमन 1863 के अम्बाला अभियान के पश्चात् हुआ।


Related Questions - 1


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer