Question :
A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से
Answer : B
बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?
A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से
Answer : B
Description :
बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की पीतल की मूर्ति सुल्तानगंज से प्राप्त हुई है। गुप्तकालीन बुद्ध की मूर्तियाँ सारनाथ तथा मथुरा से भी प्राप्त हुई है। सारनाथ के बैठे हुए बुद्ध की मूर्ति तथा मथुरा से खड़े बुद्ध की मूर्ति अत्यन्त प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण
Related Questions - 2
मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-
रचना | रचनाकार |
(A) तारीखे शेरशाही | 1. अब्बास सर्वानी |
(B) वाकियाते मुश्ताकी | 2. रिज्कुलाह |
(C) अफसनाएँ जहाँ | 3. शेख कबीर |
(D) बसातीनुल उन्स | 4. इखत्सान |
कूट: A B C D
A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1
Related Questions - 3
बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक
Related Questions - 4
बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-
A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान
Related Questions - 5
वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी