Question :

संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

Answer : A

Description :


संविधान के अनुच्छेद 167 के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधान मण्डल की व्यवस्था की गई है।


Related Questions - 1


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कब हुई थी?


A) छात्रों ने
B) किसानों ने
C) वकीलों ने
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer