Question :

अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

Answer : B

Description :


मुगल बादशाह आलमगीर II के समय अली गौहर ने 1759 में बिहार पर चढ़ाई की तो क्लाइव ने इसे विफल कर दिया। 1760 ई. में पुनः बिहार पर चढ़ाई की और पटना को घेर लिया राजा रामनारायण ने रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। 1761 ई. में उसका बिहार अभियान असफल रहा तथा शाह आलम ने अंग्रेजों का संरक्षण स्वीकार कर लिया। अंग्रेजों के सहयोग से पटना में शाह आलम II का राज्याभिषेक हुआ।


Related Questions - 1


बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?


A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल

View Answer

Related Questions - 4


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

View Answer