अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?
A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771
Answer : B
Description :
मुगल बादशाह आलमगीर II के समय अली गौहर ने 1759 में बिहार पर चढ़ाई की तो क्लाइव ने इसे विफल कर दिया। 1760 ई. में पुनः बिहार पर चढ़ाई की और पटना को घेर लिया राजा रामनारायण ने रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। 1761 ई. में उसका बिहार अभियान असफल रहा तथा शाह आलम ने अंग्रेजों का संरक्षण स्वीकार कर लिया। अंग्रेजों के सहयोग से पटना में शाह आलम II का राज्याभिषेक हुआ।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?
A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?
A) राज्यपाल द्वारा
B) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
C) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
D) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
Related Questions - 3
बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग
Related Questions - 4
किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?
A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार
Related Questions - 5
सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।
| सूची-। | सूची-।। |
| (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) | 1. 2.66% |
| (b) राज्य उच्च पथ (SH) | 2. 3.46% |
| (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR) | 3. 6.44% |
| (d) ग्रामीण सड़कें (RR) | 4. 87.43% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2