Question :

बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?


A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्तमान समय में बिहार में 6845 वर्ग किमी. में वन क्षेत्र फैला हुआ है।


Related Questions - 1


किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) डा. सच्चिदानंद सिंहा
D) नवाब सरफराज हुसैन खान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?


A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?


A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637

View Answer