Question :

शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

Answer : A

Description :


शेरशाह का जन्म 1472 ई. में का बजवाड़ा (होशियारपुर) में हुआ था। पाय इनके बचपन का नाम फरीद खाँ था। फरीद (शेरशाह) ने एक शेर को तलवार के एक ही वार से मार दिया था। उसकी इस बहादुरी से प्रसन्न होकर बिहार के अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद बहार- खाँ लोहानी (नूहानी) ने उसे शेर खाँ की उपाधि प्रदान की।


Related Questions - 1


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बहुफसली जिला है?


A) मुजफ्फरपुर
B) सुपौल
C) रोहतास
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer