Question :

शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

Answer : A

Description :


शेरशाह का जन्म 1472 ई. में का बजवाड़ा (होशियारपुर) में हुआ था। पाय इनके बचपन का नाम फरीद खाँ था। फरीद (शेरशाह) ने एक शेर को तलवार के एक ही वार से मार दिया था। उसकी इस बहादुरी से प्रसन्न होकर बिहार के अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद बहार- खाँ लोहानी (नूहानी) ने उसे शेर खाँ की उपाधि प्रदान की।


Related Questions - 1


बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?


A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?


A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण

View Answer

Related Questions - 4


जयप्रकाश नारायण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से उनके जीवन के अन्तिम चरण में तक रहा था?


A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) समाजवादी आन्दोलन
C) वामपंथी आन्दोलन
D) सर्वोदय आन्दोलन

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer