Question :

शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

Answer : A

Description :


शेरशाह का जन्म 1472 ई. में का बजवाड़ा (होशियारपुर) में हुआ था। पाय इनके बचपन का नाम फरीद खाँ था। फरीद (शेरशाह) ने एक शेर को तलवार के एक ही वार से मार दिया था। उसकी इस बहादुरी से प्रसन्न होकर बिहार के अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद बहार- खाँ लोहानी (नूहानी) ने उसे शेर खाँ की उपाधि प्रदान की।


Related Questions - 1


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 5


अर्थशास्त्र के लेखक कौन हैं ?


A) कालिदास
B) कौटिल्य
C) भवभूति
D) मिलिन्द

View Answer