Question :

शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

Answer : A

Description :


शेरशाह का जन्म 1472 ई. में का बजवाड़ा (होशियारपुर) में हुआ था। पाय इनके बचपन का नाम फरीद खाँ था। फरीद (शेरशाह) ने एक शेर को तलवार के एक ही वार से मार दिया था। उसकी इस बहादुरी से प्रसन्न होकर बिहार के अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद बहार- खाँ लोहानी (नूहानी) ने उसे शेर खाँ की उपाधि प्रदान की।


Related Questions - 1


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी युवक संघ की संस्थापना किस वर्ष मोतिहारी में की गई थी?


A) 1925 ई.
B) 1927 ई.
C) 1928 ई.
D) 1929 ई.

View Answer

Related Questions - 3


उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 41
B) 48
C) 61
D) 69

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?


A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में

View Answer