Question :

बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए 9 लाख 42 हजार धनराशि एकत्र करना था, परंतु साढ़े सात लाख रुपए एकत्र हो सकी। यह धनराशि कांग्रेस ने निश्चित की थी।


Related Questions - 1


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सी कथन असत्य है?


A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है।
B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है।
C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
D) राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है।

View Answer

Related Questions - 4


वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह क्या कहलाता है?


A) दिव्यवदान
B) अर्थशास्त्र
C) इण्डिका
D) अशोक के शिलालेख

View Answer

Related Questions - 5


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer