बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?
A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी
Answer : C
Description :
बिहार के पश्चिमी चम्पारण, किशनगंज, पूर्णिया और सहरसा में पेट्रोलियम मिलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में लगभग 2537 वर्ग किमी. क्षेत्र में तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन (ONGC) द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञाप्ति स्वीकृत की गई है।
Related Questions - 1
1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?
A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-
A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%
Related Questions - 3
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के कुल भौगिलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भूमि गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि है?
A) 17.37%
B) 21.45%
C) 10.2%
D) 18.37%
Related Questions - 5
बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी