Question :

बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?


A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी

Answer : C

Description :


बिहार के पश्चिमी चम्पारण, किशनगंज, पूर्णिया और सहरसा में पेट्रोलियम मिलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में लगभग 2537 वर्ग किमी. क्षेत्र में तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन (ONGC) द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञाप्ति स्वीकृत की गई है।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-


A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer

Related Questions - 3


दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में “जेᵒ पीᵒ आंदोलन” की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?


A) 1976
B) 1978
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%

View Answer