Question :

शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

Answer : B

Description :


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम था। वह सासाराम से प्रशासन चलाता था। बिहार फरीद खाँ के लिए एक सैनिक पाठशाला साबित हुआ, जबकि सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला। यहाँ उसने पिता से मिली जागीर में अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। भू-राजस्व व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया। उपद्रवी पठानों के विरुद्ध राजपूतों का प्रयोग किया। यहीं उसने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा का प्रथम बार प्रयोग किया।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ था, जिसमें-


A) स्वाधीनता का प्रतिपादन किया
B) कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें।
C) वायसराय की 31 अक्टूबर की घोषणा की निंदा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer

Related Questions - 5


प्राथमिक शिक्षा प्रबंधन में किस पदाधिकारी की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है?


A) जिला शिक्षा सुपरिन्टेन्डेन्ट (DSE)
B) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO)
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer