शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?
A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली
Answer : B
Description :
शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम था। वह सासाराम से प्रशासन चलाता था। बिहार फरीद खाँ के लिए एक सैनिक पाठशाला साबित हुआ, जबकि सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला। यहाँ उसने पिता से मिली जागीर में अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। भू-राजस्व व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया। उपद्रवी पठानों के विरुद्ध राजपूतों का प्रयोग किया। यहीं उसने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा का प्रथम बार प्रयोग किया।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?
A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी
Related Questions - 2
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?
A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर
Related Questions - 4
बिहार में किस जगह डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?
A) जमालपुर
B) भागलपुर
C) मधेपुरा
D) मढ़ौरा