शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?
A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली
Answer : B
Description :
शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम था। वह सासाराम से प्रशासन चलाता था। बिहार फरीद खाँ के लिए एक सैनिक पाठशाला साबित हुआ, जबकि सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला। यहाँ उसने पिता से मिली जागीर में अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। भू-राजस्व व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया। उपद्रवी पठानों के विरुद्ध राजपूतों का प्रयोग किया। यहीं उसने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा का प्रथम बार प्रयोग किया।
Related Questions - 1
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Related Questions - 2
बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-
A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट
Related Questions - 3
पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?
A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र
Related Questions - 4
बिहार का वह जिला जिसकी सीमा नेपाल एवं उत्तर प्रदेश दोनों को स्पर्श करती है?
A) गोपालगंज
B) पश्चिमी चम्पारण
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं