शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?
A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली
Answer : B
Description :
शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम था। वह सासाराम से प्रशासन चलाता था। बिहार फरीद खाँ के लिए एक सैनिक पाठशाला साबित हुआ, जबकि सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला। यहाँ उसने पिता से मिली जागीर में अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। भू-राजस्व व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया। उपद्रवी पठानों के विरुद्ध राजपूतों का प्रयोग किया। यहीं उसने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा का प्रथम बार प्रयोग किया।
Related Questions - 1
बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-
A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
Related Questions - 2
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Related Questions - 4
बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?
A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में
Related Questions - 5
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये