शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?
A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली
Answer : B
Description :
शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम था। वह सासाराम से प्रशासन चलाता था। बिहार फरीद खाँ के लिए एक सैनिक पाठशाला साबित हुआ, जबकि सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला। यहाँ उसने पिता से मिली जागीर में अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। भू-राजस्व व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया। उपद्रवी पठानों के विरुद्ध राजपूतों का प्रयोग किया। यहीं उसने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा का प्रथम बार प्रयोग किया।
Related Questions - 1
शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?
A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर
Related Questions - 2
बिहार में गेहूं उत्पादन प्रमुख जिलों में कौन शामिल नहीं हैं?
A) चंपारण
B) मुजफ्फरपुर
C) बांका
D) भोजपुर
Related Questions - 3
बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?
A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 5
26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा