Question :
A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु
Answer : B
बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?
A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु
Answer : B
Description :
बिहार की जलवायु की प्रकृति को पूर्ण महाद्वीपीय नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वर्ष भर अधिकांश हिस्सों में वायु की नमी बनी रहती है। इसको संशोधित महाद्वीपीय प्रकृति का क्षेत्र कहा जाता है। बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिमी भाग में अर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है।
Related Questions - 1
बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष
Related Questions - 2
बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।
A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?
A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन
Related Questions - 4
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) अजातशत्रु के काल में
B) कालाशोक के काल में
C) अशोक के काल में
D) बिन्दुसार के काल में
Related Questions - 5
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं