Question :

बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

Answer : B

Description :


बिहार की जलवायु की प्रकृति को पूर्ण महाद्वीपीय नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वर्ष भर अधिकांश हिस्सों में वायु की नमी बनी रहती है। इसको संशोधित महाद्वीपीय प्रकृति का क्षेत्र कहा जाता है। बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिमी भाग में अर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?


A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान

View Answer

Related Questions - 2


गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?


A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार ओलम्पिक संघ बिहार में खेलों
B) बिहार हॉकी संघ का गठन 1986 ई. में हुआ था
C) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 ई. मे पटना कॉलेज के मैदान से हुई।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है-


A) गंडक
B) घाघरा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस जिले आर्द्र पर्णपाती तराई वन पाये जाते हैं?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) अररिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer