Question :

बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

Answer : B

Description :


बिहार की जलवायु की प्रकृति को पूर्ण महाद्वीपीय नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वर्ष भर अधिकांश हिस्सों में वायु की नमी बनी रहती है। इसको संशोधित महाद्वीपीय प्रकृति का क्षेत्र कहा जाता है। बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिमी भाग में अर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में प्रथम जिला नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) सारण जिला में
B) रोहतास जिला में
C) पटना जिला में
D) मुंगेर जिला में

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 3


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer