Question :

बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

Answer : B

Description :


बिहार की जलवायु की प्रकृति को पूर्ण महाद्वीपीय नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वर्ष भर अधिकांश हिस्सों में वायु की नमी बनी रहती है। इसको संशोधित महाद्वीपीय प्रकृति का क्षेत्र कहा जाता है। बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिमी भाग में अर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?


A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बक्सर का युद्ध कब हुआ था?


A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer