Question :

बिहार में सदाकत आश्रम कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

Answer : A

Description :


पटना की पश्चिमी सीमा पर उतरी मंदिरी के पास बांसघाट में सदाकत आश्रम स्थित है जो बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति का प्रधान कार्यालय है। इस आश्रम की स्थापना सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी मौलाना मजहरुल हक ने असहयोग आंदोलन के समय में की थी। यहाँ बिहार विद्यापीठ का भी गठन हुआ। अवकाश प्राप्ति के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने यहीं निवास ग्रहण किया था।


Related Questions - 1


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer

Related Questions - 2


अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

View Answer

Related Questions - 3


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी मिलों की रुग्णता का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादक क्षमता
B) चीनी मूल्य निंयत्रण नीति
C) विनियोग का अभाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer