Question :

बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

Answer : B

Description :


बिहार के मुंगेर जिला के करमटिया क्षेत्र में सोने के भंडार का पता चला है। अब तक की खोज की आधार पर इस क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क का भंडार 128.88 मी. टन है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer