Question :
A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास
Answer : B
बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?
A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास
Answer : B
Description :
बिहार के मुंगेर जिला के करमटिया क्षेत्र में सोने के भंडार का पता चला है। अब तक की खोज की आधार पर इस क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क का भंडार 128.88 मी. टन है।
Related Questions - 1
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 68
B) 71
C) 98
D) 92
Related Questions - 2
बिहार छात्र परिषद् का गठन किसने किया था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
C) महेश नारायण ने
D) हसन इमाम ने
Related Questions - 3
बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?
A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा
Related Questions - 4
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-
सूची-। (खनिज) |
सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) गंधक | (1) मुंगेर |
(B) शोरा | (2) गोपालगंज |
(C) क्वार्ट्ज | (3) भागलपुर |
(D) सीसा | (4) बांका |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।