Question :

1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?


A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55

Answer : A

Description :


उस समय के पटना प्रमंडल के कमिश्नर विलयम टेलर के अनुसार सन् 1845-46 में पटना तथा उसके आस-पास के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ भयानक षड्यंत्र रचा था। जिसमें कुँवर सिंह को षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह था।


Related Questions - 1


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

View Answer

Related Questions - 3


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-


A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर

View Answer