Question :

1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?


A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55

Answer : A

Description :


उस समय के पटना प्रमंडल के कमिश्नर विलयम टेलर के अनुसार सन् 1845-46 में पटना तथा उसके आस-पास के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ भयानक षड्यंत्र रचा था। जिसमें कुँवर सिंह को षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह था।


Related Questions - 1


भारत भ्रमण पर आये ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तों में किया है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?


A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के किस भाग में अर्द्धपर्णपाती वन पाये जाते हैं??


A) दक्षिमी गंगा के मैदान में
B) उत्तरी गंगा के मैदान में
C) छोटा नागपुर के पठारी भाग में
D) सोमेश्वर की पहाड़ियों में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer