सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Answer : D
Description :
तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली जिले आते हैं।
* मगध प्रमंडल के अंतर्गत गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल जिले आते हैं।
* कोसी प्रमंडल के अंतर्गत सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले आते हैं।
* मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय इत्यादि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?
A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?
A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे
Related Questions - 3
भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?
A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल
Related Questions - 4
1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार
Related Questions - 5
मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी