Question :

सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।

 

      सूची-।                                          सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                           (जिलों की संख्या)


A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5

Answer : D

Description :


तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली जिले आते हैं।

 

* मगध प्रमंडल के अंतर्गत गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल जिले आते हैं।

 

* कोसी प्रमंडल के अंतर्गत सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले आते हैं।

 

* मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय इत्यादि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?


A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के पटना जिला में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा एक तापीय विद्युत परियोजना है, वह जगह पर स्थित है?


A) बाढ़
B) बिहटा
C) मोकामा
D) करबिगहिया

View Answer

Related Questions - 3


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer

Related Questions - 4


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer