Question :

सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।

 

      सूची-।                                          सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                           (जिलों की संख्या)


A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5

Answer : D

Description :


तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली जिले आते हैं।

 

* मगध प्रमंडल के अंतर्गत गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल जिले आते हैं।

 

* कोसी प्रमंडल के अंतर्गत सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले आते हैं।

 

* मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय इत्यादि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 1.33 लाख हेक्टेयर
B) 6.48 लाख हेक्टेयर
C) 1.17 लाख हेक्टेयर
D) 4.36 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


अशोक की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) वाराणसी
C) सांची
D) उज्जयिनी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कुछ नगरों व उससे संबंधित उद्योगों के जोड़े प्रस्तुत हैं गलत जोड़ा कौन-सा है?


A) हाजीपुर – प्लाईवुड उद्योग
B) समस्तीपुर – कागज व लुग्दी उद्योग
C) पूर्णिया – जूट उद्योग
D) चकुलिया – खाद्य तेल उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?


A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

View Answer