सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Answer : D
Description :
तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली जिले आते हैं।
* मगध प्रमंडल के अंतर्गत गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल जिले आते हैं।
* कोसी प्रमंडल के अंतर्गत सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले आते हैं।
* मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय इत्यादि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल
Related Questions - 2
भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?
A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी
Related Questions - 3
1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?
A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह
Related Questions - 4
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं