बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग
Answer : B
Description :
बिरसा मुंडा एक भारतीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी और एक लोक नायक थे, जो मुंडा जनजाति से संबंधित थे, जल्द ही, लोग उन्हें "धरती अब्बा" (पृथ्वी का जनक) नाम से बुलाने लगे और भगवान तरह की स्थिति दे दी। उन्होंने 'उलगुलन' या 'द ग्रेट टुमल्ट' नामक एक आंदोलन शुरू किया। 1908 में छोटानागपुर किराएदारी अधिनियम के रूप में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ और जनजातियों के शोषण और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष बहुत सफल रहा।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।
A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?
A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%
Related Questions - 3
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र | अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में) |
(a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार | (1) 2 × 250 = 500 |
(b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर) | (2) 400 |
(c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत) | (3) 4 × 500 = 2000 |
(d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत) | (4) 1600 |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4
Related Questions - 4
बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?
A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह
Related Questions - 5
चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?
A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा