Question :

बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

Answer : B

Description :


बिरसा मुंडा एक भारतीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी और एक लोक नायक थे, जो मुंडा जनजाति से संबंधित थे, जल्द ही, लोग उन्हें "धरती अब्बा" (पृथ्वी का जनक) नाम से बुलाने लगे और भगवान तरह की स्थिति दे दी। उन्होंने 'उलगुलन' या 'द ग्रेट टुमल्ट' नामक एक आंदोलन शुरू किया। 1908 में छोटानागपुर किराएदारी अधिनियम के रूप में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ और जनजातियों के शोषण और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष बहुत सफल रहा।


Related Questions - 1


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 2


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक महान
C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के समय बिहार में कितने जिले थे?


A) 35
B) 17
C) 39
D) 38

View Answer