Question :

1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

Answer : B

Description :


बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।


Related Questions - 1


बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?


A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?


A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer