Question :

1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

Answer : B

Description :


बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।


Related Questions - 1


बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?


A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?


A) जिला
B) अनुमण्डल
C) प्रखण्ड
D) ग्राम

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 4


कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भांगर मिट्टी में प्रमुख फसल पैदा किया जाता है उसका सही समूह कौन सी है?


A) धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
B) धान-गेहूँ-मसूर-मक्का
C) धान-गेहूँ-गन्ना-चना
D) ज्वार-बाजरा-जूट-गन्ना

View Answer