1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?
A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Answer : B
Description :
बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।
Related Questions - 1
धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?
A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह
Related Questions - 2
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 3
बिहार के पहले भारतीय प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) कौन थे?
A) श्रीकृष्ण सिंह
B) मुहम्मद युनूस
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) अनुग्रह नारायण सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?
A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर
Related Questions - 5
बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था
A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में