1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?
A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Answer : B
Description :
बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।
Related Questions - 1
बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग कहाँ है?
A) पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
B) गोपालगंज, सीवान, छपरा, औरंगाबाद में
C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।
A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?
A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान