1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?
A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Answer : B
Description :
बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।
Related Questions - 1
पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Related Questions - 2
बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में
Related Questions - 3
हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?
A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने
Related Questions - 4
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?
A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल
Related Questions - 5
नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?
A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह