1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?
A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Answer : B
Description :
बिहार में 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत 7 से 12 जून, 1897 की देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्रांड मारे गए। उसके बाद पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1897 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। उसके बाद 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीनों रेजीमेंट के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में
Related Questions - 2
बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?
A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय
Related Questions - 3
जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?
A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.
Related Questions - 4
राज्य के राज्यपाल को उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) प्रधानमंत्री
Related Questions - 5
बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी