Question :

बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ था, जिसमें-


A) स्वाधीनता का प्रतिपादन किया
B) कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें।
C) वायसराय की 31 अक्टूबर की घोषणा की निंदा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ, जिसमें कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें। इसमें स्वाधीनता का प्रतिपादन किया तथा वायसराय 31 अक्टूबर, 1929 की घोषण की निंदा की गई।


Related Questions - 1


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गर्म जलस्रोत के जल से स्नान करने पर अनेक त्वचा रोग ठीक हो जाता है क्योंकि इसमें मिले होते हैः


A) पोटैशियम
B) फॉस्फोरस
C) डिटोल
D) गन्धक व खनिज लवण

View Answer

Related Questions - 3


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-


A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer